भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पास इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से धर्मशाला में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में कई महारिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। जायसवाल ने पहले चार टेस्ट मैच की 8 पारियों में 93.57 की औसत से 655 रन बनाए हैं,जिसमें उन्होंने दो दोहरे शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं।